भोपाल (मप्र) |
प्रभात साहित्य परिषद द्वारा ‘ज़िंदगी का कारवाँ’ कृति (श्रीमती जया विलतकर) का लोकार्पण हिन्दी भवन के नरेश मेहता गोष्ठी कक्ष में हुआ। इस कृति की केंद्रित समीक्षा घनश्याम मैथिल ने प्रस्तुत की। आयोजन में ‘भारत’ केंद्रीय विषय पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कवि गोष्ठी भी हुई। राजेंद्र शर्मा, सुरेश कुशवाह, दिनेश मालवीय, डॉ. अनिल श्रीवास्तव ‘मयंक’ आदि भी उपस्थित हुए।