कुल पृष्ठ दर्शन : 29

You are currently viewing जीत होती है…

जीत होती है…

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

जीवन में कभी भी तुम,
हौंसला मत मत छोड़ना
ज़िन्दगी की हर एक जंग में,
कभी खुशी मिलेगी;कभी गम भी आएगा
इससे डरना नहीं है,
तुझे आगे बढ़ना है
क्योंकि,
आगे बढ़ने वालों की जीत होती है।

जो हार मान लेता है,
वह पीछे रह जाता है
ज़िन्दगी में सुख-दु:ख का यह मेला है,
और हर एक आदमी यहाँ अकेला है।

ज़िन्दगी की यह पहेली है अनबूझी,
जीवन खप जाया करता है आदमी का
ज़िन्दगी की जंग में।
जो आगे बढ़ता है,
उसी की जीत होती है…॥