कुल पृष्ठ दर्शन : 16

You are currently viewing ‘टाटा’ आप हो एक सुंदर रतन

‘टाटा’ आप हो एक सुंदर रतन

सौ. निशा बुधे झा ‘निशामन’
जयपुर (राजस्थान)
***********************************************

भावपूर्ण श्रद्धांजली…

रतन टाटा जी की महिमा और योगदान,
योगदान को करते हम शत्-शत् नमन।

रतन टाटा आप हो एक सुंदर रतन,
भारत की शान में आप हो एक अनमोल मोती।

आपकी दानशीलता और उदारता,
गरीबों की मदद की और उनकी झोली भर दी।

टाटा ग्रुप के आप हो एक स्तंभ,
जिसने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया।

आपकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने,
भारत को विश्व में एक नयी पहचान दिलाई।

आपकी सादगी और विनम्रता,
आपको एक आदर्श बना दिया।

रतन टाटा आप हो एक सच्चा रतन,
जिसकी कीमत आँकी नहीं जा सकती।

जीवन के विभिन्न पृष्ठों पर हर कदम पर दिनचर्या का एक हिस्सा हो
भारत का गौरवशाली किस्सा हो।

आपका योगदान भारत के लिए अमूल्य है,
और आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए अनमोल उपहार है॥