कुल पृष्ठ दर्शन : 10

डॉ. गीता शर्मा को मिला अकादमी से सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार

इंदौर (मप्र)।

प्राध्यापक डॉ. गीता शर्मा को हाल ही में मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी ने रवींद्र भवन (भोपाल) में आयोजित अलंकरण समारोह में ‘सुभद्रा कुमारी चौहान पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें दिव्यांगता केंद्रित कहानी संग्रह ‘मुड़ कर देखो मुझे’ के लिए दिया गया है। वर्तमान में माता जीजाबाई शास. स्नातकोत्तर स्वशासी कन्या महाविद्यालय (इंदौर) में साहित्य की प्राध्यापक डॉ. शर्मा हिंदी साहित्य लेखन में सक्रिय होकर दिव्यांगता विमर्श को प्रभावी ढंग से स्थापित करने हेतु प्रयासरत हैं।