कुल पृष्ठ दर्शन : 26

You are currently viewing ‘डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा’ पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु कहानी आमंत्रित

‘डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा’ पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु कहानी आमंत्रित

इंदौर (मप्र)।

इस वर्ष भी डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा के नाम पर ‘अखिल भारतीय हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ करवाने का निर्णय लिया गया है। इसमें प्रथम पुरस्कार १० हजार रुपए सहित अन्य के लिए कहानी भेजने की अंतिम तारीख ३१ अगस्त २०२४ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता सभी महिलाओं व पुरुषों के लिए खुली है। कहानी की शब्द संख्या १५००-२००० के बीच तय है। इसमें द्वितीय पुरस्कार ५ हजार रुपए व २ अन्य ३-३ हजार रुपए के दिए जाएंगे। प्रतियोगिता की कार्यकारी अध्यक्ष वामा साहित्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पदमा राजेंद्र (९४०६६१७५ ०२) के पते (डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता c/o पदमा राजेंद्र २४, अनुराग नगर (प्रेस कॉम्प्लेक्स के पीछे), ए.बी. रोड, इंदौर (मप्र)-४५२००२) पर ही रचना डाक से ३ प्रति में भेजनी है।