कुल पृष्ठ दर्शन : 10

डॉ. भट्टाचार्य ने जीवन रंगकर्म और साहित्य सेवा में अर्पित कर दिया

श्रद्धांजली…

उज्जैन (मप्र)।

डॉ. प्रभात कुमार भट्टाचार्य ने अपना पूरा जीवन शिक्षा, रंगकर्म और साहित्य की सेवा में अर्पित कर दिया। कालिदास अकादमी के निदेशक के रूप में उन्होंने रंगकर्म और कालिदास समारोह के लिए नए प्रयोग किए। उनका अवसान एक युग का अवसान है।

कालिदास अकादमी के अभिरंग नाटय गृह में आयोजित कार्यक्रम ‘श्रद्धार्पण’ में डॉ. प्रभात कुमार भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि देते हुए नगर के साहित्यकारों और रंगकर्मियों ने यह विचार व्यक्त किए। पूर्व कुलपति डॉ. रामराजेश मिश्र, अकादमी निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, डॉ. शिव चौरसिया, डॉ. श्रीकृष्ण जोशी, डॉ. शैलेंद्र पाराशर और अजय मेहता आदि ने डॉ. भट्टाचार्य से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्कृत अध्ययनशाला के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केदार नारायण जोशी ने अध्यक्षता की। संचालन व्यंग्यकार डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा ने किया।