कुल पृष्ठ दर्शन : 10

डॉ. भारद्वाज और कवयित्री विनीता श्रीवास्तव दिल्ली में सम्मानित

नई दिल्ली।

दिल्ली स्थित लाल किला प्रांगण में प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा भव्य हिन्दी राष्ट्रभाषा गौरव सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और साहित्यिक योगदान के लिए विनीता श्रीवास्तव (जबलपुर) को ‘प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान-२०२५’ से अलंकृत किया। सम्मेलन के दौरान श्री त्रिपाठी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार और साहित्यिक योगदान के लिए डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज (उप्र) को भी ‘प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान-२०२५’ से अलंकृत किया।

इन्हें प्रमुख रूप से प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, राजश्री यादव, यशोधरा यादव ‘यशो’, आनंदकृष्णन एडचेरी, श्रीपाल शर्मा और डॉ. संगीता तिवारी आदि हिन्दी सेवकों ने बधाई दी है।