कुल पृष्ठ दर्शन : 45

You are currently viewing डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे को ‘हिंदी रत्न सम्मान’ भेंट
Oplus_131072

डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे को ‘हिंदी रत्न सम्मान’ भेंट

जबलपुर (मप्र) |

सशक्त हस्ताक्षर संस्था ने प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा (जबलपुर) के संयोजन में डाॅ. राजलक्ष्मी शिवहरे को हिंदी रत्न सम्मान भेंट किया है। जबलपुर की स्थापित रचनाकार डॉ. शिवहरे हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही हैं। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि ज्योति मिश्रा व गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा जबलपुरी’ (संस्थापक-सशक्त हस्ताक्षर) ने यह सम्मान उनके सदन में ही जाकर दिया।