जबलपुर (मप्र)।
सशक्त हस्ताक्षर संस्था व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा निरंतर काव्य गोष्ठी के माध्यम से साहित्य व सांस्कृतिक क्षेत्र में सबको सम्मानित करने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में संस्कारधानी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र कुमार दुबे को कवि संगम त्रिपाठी व गणेश श्रीवास्तव ने मोतियों की माला पहनाकर सम्मान-पत्र व हिंदी रत्न सम्मान दिया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि
डॉ. दुबे शिक्षाविद् व वरिष्ठ साहित्यकार हैं, जो भारत सरकार के उद्योग, वाणिज्य, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति मंत्रालय आदि में हिन्दी समिति के सदस्य रहे हैं।