आगरा (उप्र)।
शब्द साधक संस्था द्वारा आयोजित संतोष कुमार वर्मा स्मृति स्मृति समारोह सम्मान समारोह यूथ हॉस्टल (आगरा) में आयोजित किया गया। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिवओम अंबर को संतोष कुमार वर्मा काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ रचना सोनी द्वारा पढ़ी गई सरस्वती वंदना से हुआ। मोहित सक्सेना द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रचना पढ़ी गई, तो डॉ. राजीव राज के गीतों ने श्रोताओं पर जादू कर दिया। ममता शर्मा, दीपक पारीक ने भी सबका मन मोह लिया।
अतिथि की भूमिका में महेश शर्मा (एपीएस स्कूल), डॉ. हृदेश चौधरी, डॉ. निशिराज जी व डॉ. राजेन्द्र मिलन रहे। इस अवसर पर पदम गौतम, शाहिद नदीम व मनोज जी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पी.के. आजाद ने किया।