रश्मि लहर
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
**************************************************
औरों की श्री कीर्ति का, तनिक न रखते ध्यान।
फिर कैसे उनको मिले, मान और सम्मान॥
संस्कृति निर्वसना हुई, उच्छृंखल परिवेश।
ऐसा पहले था नहीं, अपना भारत देश॥
औरों की आलोचना, करते हैं भरपूर।
रखकर अपने-आपसे, वे दर्पण को दूर॥
बच्चे जब से जा बसे, सात समुंदर पार।
पूछो मत माँ-बाप के, दुख का पारावार॥