पूर्णिया (बिहार)।
हिन्दी साहित्य संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद का ३३ वाँ स्थापना दिवस समारोह मुख्य शाखा खगहा मीरगंज स्थित श्री हरि साहित्य सदन में बाबा बैद्यनाथ झा (पूर्णियाँ) की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि गोपालचंद्र घोष ‘मंगलम’ व विशिष्ट अतिथि पं. चंद्रशेखर झा रहे।
परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने सर्वप्रथम आगत अतिथियों से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन कराया। फिर विचार सत्र में मोहितचंद केशरी, परिषद के अध्यक्ष गंगेश पाठक, नितेश ठाकुर, भोला चौधरी, पं. झा व ‘मंगलम’ ने परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय संबोधन में बैद्यनाथ झा ने परिषद के योगदान की विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर कवि सम्मेलन की शुरूआत गंगेश पाठक, बाबा की सरस्वती वंदना से हुई। काव्य-सत्र में मोहित चंद्र केशरी, कैलाश बिहारी चौधरी, पं. झा, ‘मंगलम’, बैद्यनाथ झा आदि ने गीत-ग़ज़लों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर डाला। तत्पश्चात बाबा बैद्यनाथ की ३६ वीं पुस्तक ‘दिव्य होती कुंडलिया’ तथा ३७वीं पुस्तक ‘गीत से जग प्यार करता’ का विमोचन किया गया।
समारोह का संचालन श्री चौधरी ने किया। गंगेश पाठक ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।