कुल पृष्ठ दर्शन : 5

तारीफ दूसरों की, फायदा अपना

उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’
कटनी (मध्यप्रदेश )
**********************************************

तारीफ करो गुणों की, अवगुणों से किनारा करो,
गुणीजन की संगत से खुद की पहचान निखारो…।

तारीफ व्यक्ति की करते तुम मत घबराया करो,
यह वह दीया है, जिससे अपने जीवन में रोशनी भरो…।

तुम किसी की काबिलियत-तारीफ के तार छेड़ो,
देखो सामने से हँसी के फव्वारे के साथ दुआ ले लो…।

‘उर’ भी अपने बच्चों की तारीफ के पुल बांधती,
दिल से दिलों के रास्ते अपनों की अच्छाई सँवारती…।

तारीफ से अपना भी फायदा होकर पहचान बनती,
शहर, जिला, प्रदेश, देश, विदेश पटल पर अच्छी छवि बनती…।

दूसरों की भलाई जो वक़्त रहते करता, आगे बढ़ता,
वही इंसान देवता की भांति संसार में पूजा जाता…।

मुँह से निकली हुई मीठी बोली ही आकर्षित करती,
भावना सच्ची हो तो हर कदम सफलता मिलती…॥