हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
स्वतंत्रता दिवस विशेष…
तिरंगा हमारा स्वाभिमान है,
हम भारतीयों का अभिमान है
इसकी शान कम होने ना पाए,
यह हमारा तिरंगा हमारी पहचान है।
इसके लिए लाखों क़ुर्बान हुए,
हुए है कई अनगिनत शहीद
पर उन शहीदों ने झुकने नहीं दिया,
भारत का गौरव हमारा तिरंगा।
आजाद भारत के हम सिपाही बन,
इस तिरंगे की रक्षा करें हम
इसके मान-सम्मान की बात करें,
क्योंकि यह हमारा तिरंगा हमारी पहचान है।
धरती के हर एक तल में,
नभ में, नील गगन में।
तिरंगा लहराते रहें हरदम,
यह हमारा तिरंगा हमारी पहचान है…॥