कुल पृष्ठ दर्शन : 29

You are currently viewing तुम्हें सीखना होगा

तुम्हें सीखना होगा

संजय एम. वासनिक
मुम्बई (महाराष्ट्र)
*************************************

धनवान बनना चाहते हो,
तो तुम्हें सीखना होगा-
त्याग करना,
बाँटना,
भिक्षा देना
उपहार और दान देना।

अच्छा दिखना चाहते हो तो,
तुम्हें सीखना होगा-
उपदेशों का,
पालन करना
नैतिक विचार रखना,
नैतिकता का
पालन करना,
और उसे क़ायम रखना।

अच्छा इंसान बनना चाहते हो तो, तुम्हें सीखना होगा-
अच्छा व्यवहार करना,
शिष्टाचार रखना,
शालीन होना,
खुश रहना
और खुश रखना।

बुद्धिमान बनना चाहते हो तो,
तुम्हें सीखना होगा-
पवन का अभ्यास करना,
आध्यात्मिक विकास को
बढ़ावा देना,
दैनिक जीवन में
सचेत रहना
जागरूकता और ज्ञान को,
विकसित करना
क्योंकि…
बुद्धि वाले लोग मेहनती होंगे,
जिन लोगों में बुद्धि की कमी है
वे आलसी होंगे,
अपने काम या कर्तव्यों को
गंभीरता से नहीं लेंगे
अपना जीवन बर्बाद कर देंगे।

इसी लिए हर वो चीज़,
तुम्हें सीखनी होगी
जिससे तुम्हारा जीवन,
यथार्थ हो।
तुम्हें सीखना होगा,
तुम्हें लिखना होगा॥