कुल पृष्ठ दर्शन : 19

You are currently viewing दिल है दीवाना…

दिल है दीवाना…

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

मौसम हो गया सुहाना,
अब आ जाओ,
क्योंकि यह दिल है दिवाना
रिमझिम बारिश की फुहारों में,
मन मचलता है
मयूर नाचता है,
क्योंकि यह दिल है दीवाना।

कुहू-कुहू कोयल बोलती है,
घर-आँगन में बच्चों की अटखेली है
बारिश की हर बूँद में ना जाने कैसा एहसास है,
हर जगह हर वक्त तेरी ही बात है।

छपक-छपक कर पानी में चलना,
यह मस्ती व दीवानगी का ही जादू है
बारिश के इस मौसम में,
हर जगह सिर्फ पानी का शोर है।

एक-दूसरे का यह साथ है,
जन्म-जन्म की बात है
प्यार के इन पलों में सिर्फ,
बारिश की बात है।
मयूर नाचता है,
क्योंकि यह दिल है दीवाना…॥