हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
टूटना नहीं है, झुकना नहीं है,
देश के इन दुश्मनों को मिटाना होगा
आतंक के इन नकाबपोशों को,
चुन-चुन कर मारना ही होगा।
वक़्त अब आ गया,
बहुत सह चुके हैं हम
अब यह कुछ नहीं होगा,
ईंट का जवाब पत्थर ही होगा।
पूरा देश हमारे साथ खड़ा है,
हमारी एकता से दुश्मन घबराया है
वह अपनी जितनी चालें चल ले,
अब उसे तो धूल चटानी ही होगी।
नामो-निशान मिटा दो उसका,
जिसने इन महिलाओं का सुहाग उजाड़ा है
इन नारीशक्ति के सामने जिसने कत्लेआम किया है,
उन्हें ऐसी मौत दो कि उनकी रुह भी काँप जाए।
उन्हें बता दो भारत की शक्तियाँ
अगर हम अपने पर आ जाएं।
तो आतंकियों को भारत छोड़ेगा नहीं,
अब दुश्मनों को मिटाना होगा॥