कुल पृष्ठ दर्शन :

‘देवभूमि रजतोत्सव’ हेतु प्रविष्टि २० नवम्बर तक, २ वर्ग में मौका

देहरादून (उत्तराखंड)।

राजभाषा हिन्दी में साहित्य सृजन के प्रति युवाओं में अनुराग उत्पन्न करने के उद्‌देश्य से उत्तराखण्ड के युवा रचनाकारों (२ आयु वर्ग -प्रथम १८ से २५ एवं द्वितीय २८ से ३५) से हिन्दी में कहानी, कविता एवं यात्रा वृतात की मौलिक, अपुरस्कृत, अप्रकाशित, मानवीय सामाजिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, पर्यावरणीय शैक्षिक आर्थिक और राष्ट्रीय संदर्भों आदि पक्षी को उकेरने वाली उपयोगी रचनाएं प्रतियोगिता के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन / लेख आमंत्रित हैं। रचनाएं २० नवम्बर तक डाक अथवा स्वयं द्वारा पहुंचानी आवश्यक है।
संस्थान से दी गई जानकारी अनुसार (७८३०००००००) आवेदन प्रपत्र में विधा, रचना शीर्षक, नाम, आयु, पता एवं दूरभाष आदि उल्लेखित करना है। प्रतियोगिता केवल उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए है। एक प्रतियोगी केवल १ विधा में ही भाग ले सकता है।प्रतिभागी अलग पृष्ठ पर कहानी / कविता/यात्रा वृतांत के शीर्षक के साथ ३०-४० शब्दों में विषय-वस्तु व प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष अंकित करें। आपके अनुसार प्रतियोगी को रचना की ४ प्रतियों को प्रपत्र के साथ जमा करना होगा होगी। काव्य रचना के लिए अधिकतम १ हजार और कहानी व यात्रा वृतांत के लिए अधिकतम २५०० शब्दों की रचना स्वीकार की जाएगी।
प्रथम वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और प्रोत्साहन तथाद्वितीय वर्ग में भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और प्रोत्साहन पुरस्कार हैं। प्रविष्टि पते (निदेशक उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, ४६१/१/१ चन्द्रलोक कालोनी राजपुर रीज, देहरादून) पर अंतिम तारीख के पश्चात विचार योग्य नहीं होगी।