कुल पृष्ठ दर्शन : 16

You are currently viewing देवी कुष्मांडा संकटहर्ता

देवी कुष्मांडा संकटहर्ता

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

‘कुष्मांडा’,
अद्भुत रूप
तुमसे सृष्टि प्रारंभ,
ब्रह्मांड सजाया
संकटहर्ता।

‘कुष्मांडा’,
सकल जगत
आठ भुजा शक्ति,
जगत अधीन
आस्था।

‘कुष्मांडा’,
विराजित कमल
सिद्धियों की दात्री,
आस्था जगाती
कल्याण।

‘कुष्मांडा’,
कुम्हड़ा भाता
संकट हरने वाली,
संसार जननी
पहचान।

‘कुष्मांडा’,
कृपा-कल्याण
चौथे दिन पूजा।
मिटते संकट,
ध्यान॥