इंदौर (मप्र)।
आजादी का उत्सव मनाने के लिए वामा साहित्य मंच ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मासिक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विशेष रुप में मंच की मार्गदर्शक शारदा मण्डलोई उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वन्दना से डॉ.अंजना चक्रपाणि ने किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष इंदु पाराशर ने दिया। गोष्ठी में आशा मानधन्या, सुजाता देशपाण्डे, माधुरी निगम मधुबन, सरला मेहता, अर्चना पंडित व हेमा रावत आदि ने देशभक्ति से जुड़ी कविताएं, लघुकथा, संस्मरण आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी। इसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कुशल संचालन सपना साहू ‘स्वप्निल’ ने किया। आभार सचिव डॉ. शोभा प्रजापति ने व्यक्त किया।