कुल पृष्ठ दर्शन : 23

You are currently viewing देश की पहचान

देश की पहचान

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************

गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती (२अक्टूबर) विशेष…

कर्मयोगी और सुधारक,
देश की पहचान थे
बापू जी और शास्त्री जी,
भारत की ये शान थे।

सत्य अहिंसा के पुजारी,
दीनों का सम्मान किया
छुआ-छूत के भेदभाव से,
हरिजन को आज़ाद किया।

जय जवान और जय किसान,
का नारा इनकी पहचान बना
छोटा क़द और सादा जीवन,
शास्त्री जी की शान बना।

दोनों क़द-काठी में छोटे,
पर विशाल था उनका कर्म
मेरा देश महान जहाँ पर,
जन्म लिया, बतलाया मर्म।

गीता का दे ज्ञान बताया,
कर्मवीर बन कार्य करो
देश हमारा सबसे पहले,
जियो तुम उसके लिए मरो।

‘भारत छोड़ो’ अभियान चलाकर,
एक ने देश स्वतंत्र कराया
दूजे ने बन निडर पाक युद्ध में,
भारत को विजय दिलाया।

सदा ऋणी है भारत इनका,
सम्मान गर्व से इनका करता।
आज जयंती इन दोनों की,
शीश झुका अभिनंदन करता॥