कुल पृष्ठ दर्शन : 8

दोस्ती बहुत अनमोल…

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

मित्रता-ज़िंदगी…

दोस्ती बहुत अनमोल होती है,
जिसका कोई मोल नहीं होता
जो दुःख-सुख में साथ देता है,
वही सच्चा साथी, मित्र व दोस्त ही होता है…।

कृष्ण-सुदामा की वह मित्रता,
सदियों तक याद रहेगी
दोस्ती होती ही ऐसी है,
वही सच्चा साथी, मित्र व दोस्त ही होता है…।

दोस्ताना ज़िंदगीभर बना रहे,
ऐसा साथ व वात्सल्य हमेशा बना रहे
गिले-शिकवे दूर रहें दोस्ती में,
क्योंकि सच्चा साथी, मित्र व दोस्त ही होता है…।

लड़ना-झगड़ना, दोस्ती में रूठना,
पर बोल-चाल हमेशा बनी रहे।
दोस्तों यहाँ दोस्ती पक्की रहे,
क्योंकि सच्चा साथी, मित्र व दोस्त ही होता है…॥