भोपाल (मप्र)।
सुपरिचित ग़ज़लकार मनीष बादल की सद्य प्रकाशित कृति ‘बादल-बादल प्यास ‘का लोकार्पण दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय में (भोपाल) में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष चौबे (वरिष्ठ कवि कथाकार) ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव वर्मा उपस्थित रहे। पुस्तक पर समीक्षा वरिष्ठ गीतकार ऋषि श्रृंगारी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर बादल के चुनिंदा दोहों की संगीतिक प्रस्तुति भी हुई। बादल ने अपनी दोहा कृति से कुछ चुनिंदा दोहे भी प्रस्तुत किए-‘तन को दस दस रोग दे, मन में करती शोर। बादल कहता है तभी चिंता आदमखोर॥’
आयोजन में नगर के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार और पुस्तक प्रेमी पाठक उपस्थित रहे।सुमधुर संचालन सुनीता पटेल ने किया।