दीप्ति खरे
मंडला (मध्यप्रदेश)
*************************************
‘स्वागत, संकल्प, संघर्ष और सफलता’ (नववर्ष २०२६ विशेष)…
भूलकर सभी पुराने ग़म,
चलो सजाएं सपने नए
हर दिल में प्रेम का दीप जलाकर,
नववर्ष का करें स्वागत।
नई उम्मीदों की रोशनी में,
मंजिल की ओर कदम बढ़ाएं
इक-दूजे का बनें सहारा,
खुशियों से जीवन सजाएं।
जो सपने रह गए अधूरे,
अब उनको पूरे करना है
मन में ले विश्वास नया,
जीवन पथ पर कदम बढ़ाएं।
शुभ संकल्प लें नव वर्ष में,
दुराग्रहों को दूर हटाएं
अपनों के संग बांटे खुशियाँ,
प्रेम की बगिया को महकाएं।
हर दिन उत्सव हो जीवन का,
नव आशा से जीवन चित्र सजाकर।
शुभ मंगल भावों के साथ,
नव वर्ष का करें स्वागत॥