कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing नारी त्याग महान

नारी त्याग महान

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

निश्छल मन करुणा हृदय, नारी त्याग महान,
सभी युगों, कालों में उसकी शक्ति का गान।
बदल रहा है रूप जो उसको है मन भाया-
स्वप्न जो देखा उसने उसका करो सभी सम्मान।

नारी घर भी देखती, करने जाती काम,
सारे दिन वह व्यस्त रहे, करूँगी घर आराम।
सास-ससुर का स्वप्न बहू घर-बार सम्हाले-
ज़रा चूक हो गई तो उसकी नींद हराम॥