दिल्ली।
बाल युवा नारी जागृति मंच एवं समाचार निर्देश द्वारा २७वां वार्षिक राष्ट्रीय नारी रतन अवार्ड २०२५ सम्मान समारोह ८ मार्च को दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में सहभागिता के लिए कोई भी नारी ३१ दिसंबर २०२४ तक आवेदन कर सकती है।
जोगिंदर सिंह एवं मुकेश भोगल ने बताया कि उत्कृष्ट नारी शक्ति, गृहिणी नारी, सामाजिक शक्ति और देश के हर क्षेत्र में सहभागिता निभाने वाली नारी शक्ति को इसमें सम्मानित किया जाएगा। भाग लेने हेतु ९६५४१४०३२८ पर पंजीयन करा सकते हैं।