कुल पृष्ठ दर्शन : 2156

निजी चैनलों में हिन्दी में बजट और दूरदर्शन में आंग्लभाषा…

डॉ.राजेश्वर उनियाल
मुंबई(महाराष्ट्र)

************************************************************
बंधुओं,भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने संसद में अपना पहला बजट भाषण प्रस्तुत किया। प्रसन्नता की बात है कि जहाँ निजी चैनल्स एबीपी न्यूज,आज तक,जी न्यूज़,इंडिया टीवी,न्यूज़ २४,न्यूज़ इंडिया,न्यूज़ नेशन,टोटल टीवी,भारतवर्ष लाईव,इंडिया न्यूज, हरियाणा,समाचार प्लस,व एपीएन लाईव आदि बजट का हिंदी रूपांतरण या सार हिन्दी में बताते जा रहे थे व उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं का हिंदी में प्रदर्शन(डिस्प्ले) भी कर रहे थे तथा एनडीटीवी,इंडिया न्यूज,रिपब्लिक भारत,न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया,सूर्या समाचार, सुदर्शन न्यूज़,ओके इंडिया,एमएच न्यूज़ व जनता टीवी कम से कम हिंदी में महत्वपूर्ण बिन्दुओं का प्रदर्शन कर रहे थे,वहीं भारत सरकार का दूरदर्शन एलएसटीवी(लोकसभा) जिसकी राजभाषा हिंदी है,तथा हिंदी में रूपांतरण व प्रदर्शन करना उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी है,वह अंग्रेजी में प्रस्तुत भाषण का हिंदी रूपांतरण तो दूर की बात हिंदी में महत्वपूर्ण बिंदुओं का प्रदर्शन भी नहीं कर रहा था। हिंदी प्रेमियों को इस दिशा में अवश्य विचार करना चाहिए।
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुंबई)

Leave a Reply