कुल पृष्ठ दर्शन :

नि:शुल्क बाल संग्रह हेतु रचनाएं अपेक्षित

हनुमानगढ़ (राजस्थान)।

हिन्दी और राजस्थानी भाषा के बाल साहित्य विधा के ४ संग्रह सम्पर्क प्रकाशन (हनुमानगढ़) से प्रकाशित करने का विचार है। इसके लिए रचनाएं मांगी गई हैं।
संपादक और संस्थापक दीनदयाल शर्मा के संपादन में यह पुस्तक छपने के बाद लेखकों को नि:शुल्क भिजवाई जाएगी। एक रचनाकार दोनों विधाओं में रचना भेज सकते हैं। व्हाट्सएप और ई मेल पर कृपया प्रतिनिधि रचना ही भिजवाएं।

आपके (deen.taabar@g mail.com, ८६१९३२८४५६) अनुसार-हिन्दी की प्रतिनिधि बाल कहानियां, हिन्दी की प्रतिनिधि बाल कविताएं, राजस्थानी की प्रतिनिधि बाल कहानियां और राजस्थानी की प्रतिनिधि बाल कविताएं लेखक चित्र व पते के साथ आमंत्रित हैं। विनम्रतापूर्वक आग्रह है कि अपनी प्रतिनिधि रचनाएं भिजवाएं। २ बाल कविताएं और १ बाल कहानी चयनित होंगी। हिन्दी बाल कहानी संग्रह के लिए २१ और कविता संग्रह के लिए कुल ५० रचनाकारों की उत्कृष्ट रचनाएं प्रकाशित करने की कोशिश रहेगी।