कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।
महान कवि व गीतकार गोपालदास ‘नीरज’ की जन्मशताब्दी के अवसर पर कोलकाता में रोहित बिहानी व उनके अन्य मित्र-सदस्यों ने आई.सी.सी.आर. सभागार में संगीतमय प्रस्तुति ‘नीरज का कारवाँ’ का आयोजन किया। शुरूआत ‘नीरज’ की प्रसिद्ध रचना ‘कारवां गुजर गया’ से हुई।
हिंदी फिल्म ‘नई उम्र की नई फसल’ से फिल्मी सफ़र शुरू करने वाले ‘नीरज’ को ‘काल का पहिया घूमे रे भैया’ गीत हेतु फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। आयोजन में गायक अनुराग पोद्दार, विवेक झवर और गायिका श्रुति कल्याणी ने कई गीत प्रस्तुत किए, जिनमें ‘रंगीला रे’, ‘लिखे जो खत तुझे’ और ‘सुबह ना आए, शाम ना आई’ यादगार रहे। समापन ‘नीरज’ के अमर गीत ‘फूलों के रंग से’ द्वारा किया गया। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाते हुए ‘नीरज’ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।