कुरुक्षेत्र (हरियाणा)।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्योत्सव में देश-विदेश से आए प्रबुद्ध साहित्यकारों ने भाग लिया। निर्मला स्मृति साहित्यकार समिति, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, प्रेरणा साहित्य एवं शोध संस्थान व प्रज्ञा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हुए इस समारोह में डॉ. नीरू मित्तल ‘नीर’ के लघुकथा संग्रह ‘सदियों में गुज़रते पल’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, डॉ. पूरणमल टंडन, डॉ. लालचंद गुप्त मंगल, डॉ. बाबूराम, डॉ. मधुकांत और डॉ. अशोक मंगलेश उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मित्तल को बधाई दी।