हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
ये नया भारत आधुनिकता का दौर है,
जिसमें हम सब आगे बढ़े जा रहे हैं
लेकिन बुराईयों को हम नहीं छोड़ रहे हैं,
अच्छी बात नहीं है ये…।
युवक-युवतियों को देखो-खुलेआम सिगरेट के गुलछर्रे उड़ा रहे हैं,
शहरों में रात के समय नशे में मदहोश दिखाई देता है युवा वर्ग,
अच्छी बात नहीं है ये…।
आज-कल आबो-हवा में नशे का, जहरीला साम्राज्य पनप रहा है
नौजवान राह भटक रहे हैं
जीवन के प्रति उनका समर्पण इस तरह खो जाना,
अच्छी बात नहीं है ये..।
भारत वह देश है जहाँ-भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस, विवेकानंद जी जैसे महापुरुष हुए,
उनके इस देश में युवाओं का वैचारिक संवाद मिट गया
मंजिल पाने के लिए गलत बातों का अनुसरण,
अच्छी बात नहीं है ये…।
आज-कल युवाओं में अच्छे संस्कारों का अभाव,
देश का यह वीर नौजवान ना जाने कहाँ खो गया ?
चिंतन, मंथन, संस्कृति व सभ्यता को छोड़।
वह तो बस नशे की बुराई में समय बर्बाद कर रहा है,
अच्छी बात नहीं है ये…॥