कुल पृष्ठ दर्शन : 14

‘पं. विद्यानिवास मिश्रःकृतित्व के बहुआयाम’ कार्यक्रम १ अप्रैल को

इंदौर (मप्र)। हिन्दी साहित्य के अप्रतिम सर्जक पं. विद्यानिवास मिश्र जी का यह जन्मशती वर्ष है। उनके साहित्यिक अवदान का स्मरण करने के लिए ‘पंडित विद्यानिवास मिश्रःकृतित्व के बहुआयाम’ आयोजन १ अप्रैल को होगा। इसी अवसर पर ‘आचार्य विद्यानिवास मिश्र पत्रकारिता सम्मान २०२५’ दिया जाएगा।
श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति के प्रचार मंत्री हरेराम वाजपेयी, प्रधान मंत्री घनश्याम यादव और इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने बताया कि श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इंदौर, विद्या श्री न्यास (काशी) एवं इन्दौर प्रेस क्लब का यह संयुक्त कार्यक्रम दोपहर ३:३० बजे श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति (रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग) में होगा, जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं। इसमें वक्तव्य नर्मदाप्रसाद उपाध्याय (अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध कला और साहित्य मनीषी) देंगे, व अध्यक्षता प्रो. बालकृष्ण शर्मा (पूर्व कुलपति) करेंगे। इस अवसर पर पत्रिका ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा को ‘विद्या श्री न्यास’ द्वारा ‘आचार्य विद्यानिवास मिश्र पत्रकारिता सम्मान २०२५’ दिया जाएगा।