इंदौर (मप्र)।
सामाजिक मासिक पत्रिका ‘गौतम दर्पण’ का मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति श्यामसुंदर द्विवेदी ने बतौर अतिथि शनिवार को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र मोहन माथुर सभागृह में विमोचन किया। आपने पत्रिका को अनूठा प्रयास और प्रेरक कदम बताया।
इस अवसर पर शिक्षाविद के.सी. शर्मा, श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा इंदौर के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास, प्रधान संपादक अरविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत श्री तिवारी, सुश्री अंजना तिवारी, अरूण तिवारी और श्रीमती रंगिमा जोशी ने किया। संचालन प्रदीप जोशी ने किया। आभार अनुष्का तिवारी ने माना।