नोएडा (उप्र)।
रविवार को नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में मुस्कान जी की अध्यक्षता में बहुत सुंदर काव्योत्सव का आयोजन हुआ। इसमें पूनम श्रीवास्तव, गार्गी कौशिक और ऊषा श्रीवास्तव आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही। इसके लिए सभी ने हिन्दी साहित्य अकादमी के पूरे मंडल को गाजियाबाद संभाग की ओर से आभार जताया है।