कुल पृष्ठ दर्शन : 17

You are currently viewing परोपकार की मूरत लोक माता

परोपकार की मूरत लोक माता

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

एक साधारण परिवार में जन्म, लेकर वह बनीं महारानी
कभी भी उन्हें कोई भूलेगा नहीं,
वह परोपकार की मूरत लोक माता।

होलकर राजवंश की बहू बनकर,
मालवा की महारानी बनीं
इन्दौर का नाम रोशन किया,
शिव की भक्ति में लीन
वह परोपकार की मूरत लोक माता।

संकट में उन्होंने अपने राज्य को बचाया,
दुश्मनों को सबक सिखाया
न्याय की मिसाल बनीं,
वह परोपकार की मूरत लोक माता।

दान-पुण्य कर जग में नाम कमाया,
सभी प्राचीन देवस्थान का जीर्णोद्धार कराया।
न्याय देवी अहिल्याबाई होलकर ने जग को बताया,
वह परोपकार की मूरत लोक माता॥