सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************
माँ और हम (मातृ दिवस विशेष)…
माँ जानती है
मेरी भूख को लगने से पहले,
मेरी पसंद खाना पकाने से पहले
मेरे मनोभावों को बोलने से पहले,
मेरे हाल-चाल बीमार होने से पहले
मेरी कपड़ों में पसंद मुझसे पहले,
मेरी हर जरूरत बताने से पहले
मेरे जीवन में दु:ख कम करने के उपाय,
बता देती है ज्योतिष, ज्ञानियों से पहले
मेरे बारे में केवल पहले से वे ही तो,
जान पाती है।
क्योंकि, केवल माँ
जग से नौ महीने पहले से,
मेरी रग-रग को पहचानती है…॥