नारनौल (हरियाणा)।
मनुमुक्त मानव मेमोरियल ट्रस्ट ने भारतीय पुलिस सेवा के दिवंगत अधिकारी डॉ. मनुमुक्त मानव की ११वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि व राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया।कुलपति डॉ. मनोजकुमार गर्ग मुख्य अतिथि रहे।
सैनी धर्मशाला के सभागार में सिंघानिया विश्वविद्यालय (राजस्थान) के कुलसचिव डॉ. मोहम्मद इमरान हाशमी की अध्यक्षता में इस सम्मेलन में दिल्ली के पूर्व एसीपी वेदप्रकाश आर्य और सिंघानिया विवि के उपकुलपति डॉ. पवन त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. सुनील भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-गीत के उपरांत न्यासी डॉ. कांता भारती के प्रेरक सान्निध्य और डॉ. पंकज गौड़ के संचालन में इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य न्यासी डॉ. रामनिवास मानव ने गतिविधियों व उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मेहता ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. गर्ग ने डॉ. मनुमुक्त को युवा शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि वह युवाओं के लिए भविष्य में भी प्रेरणा-स्त्रोत बने रहेंगे।
कार्यक्रम में डॉ. को गर्ग न्यास के सर्वोच्च डॉ. मनुमुक्त मानव शिखर-सम्मान से नवाजा गया। आमंत्रित कवियों को डॉ. मनुमुक्त मानव स्मृति-सम्मान दिया गया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में देश-भर से आए डॉ. ममता झा, चाँदनी केसरवानी, डॉ. शैलजा दुबे, कृष्णगोपाल सोलंकी, वेदप्रकाश आर्य और मुकुट अग्रवाल आदि १२ प्रमुख कवियों ने रचना पाठ किया। डॉ. मानव ने भी मार्मिक दोहे प्रस्तुत किए। ३ घंटे तक चले इस सम्मेलन में गणमान्य नागरिकों की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।