कुल पृष्ठ दर्शन :

पुस्तकालय को पुस्तकें भेंट, सम्मान किया

आगरा (उप्र)।

नागरी प्रचारिणी सभा (आगरा) के सभागार में राजभाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर सभापति डॉ. खुशीराम शर्मा की अध्यक्षता में समारोह किया गया। इसमें कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी संस्थान के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर को ‘प्रो. सुरेश चन्द शर्मा स्मृति सम्मान’ और वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नन्दन गुप्त को ‘हिन्दी सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। सरस्वती वंदना संजय गुप्त ने की। उप-सभापति डॉ. विनोद माहेश्वरी ने प्रो. श्रीधर का परिचय दिया और डॉ. मधुरिमा शर्मा ने सम्मान-पत्र का वाचन किया। वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना ने आदर्श नंदन गुप्त का परिचय दिया और रमेश पंडित ने सम्मान-पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर विख्यात चिकित्सक डॉ. मुनीश्वर गुप्ता और साहित्यकार अशोक अश्रु ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ. गोपाल बाबू शर्मा ने अपनी स्वरचित ४५ पुस्तकें नागरी प्रचारिणी पुस्तकालय को भेंट की।

आयोजन का संचालन डॉ. कमलेश नागर ने किया। धन्यवाद ज्ञापित किया डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा ने।