कुल पृष्ठ दर्शन :

पुस्तकालय-संग्रहालय के वार्षिकोत्सव पर हुआ कवि सम्मेलन

दानापुर (बिहार)।

नासरीगंज स्थित शशिकमल पुस्तकालय एवं संग्रहालय का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया। अध्यक्षता पटना विवि एवं नालन्दा खुला विवि के पूर्व कुलपति प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह ने की। मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने पढ़ने की आदत विकसित करने में पुस्तकालय के महत्व एवं भूमिका की सराहना की।
इस समारोह में साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, संपादक महामाया प्रसाद ‘विनोद’, पटना आकाशवाणी के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. किशोर सिन्हा, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह, कहानीकार श्रीमति रुबी भूषण, पूर्व अभियंता सिद्धनाथ प्रसाद सिंह और सेवानिवृत्त अभियंता मिथिलेश कुमार ने शिरकत की। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वाणी-वंदना से हुआ। सरस्वती स्तवन श्रीमति आराधना प्रसाद ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने ‘स्मारिका-२०२५’ व ‘शशिकमल’ पुस्तकालय एवं संग्रहालय के संस्थापक डॉ. शशि भूषण सिंह की पुस्तक ‘बात जो दिल को छू गई’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कवयित्रियों श्रीमति प्रीति कुमारी की पुस्तक ‘मेरे हिस्से की दीवार’ और डॉ. बैजन्ती कुमारी के काव्य-संग्रह ‘अनुभूति’ का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में विराट कवि सम्मेलन भी किया गया। पटना के नामचीन कवि-कवयित्रियों ने कविता, गीत, ग़ज़ल आदि का पाठ किया। डॉ. रत्ननेश्वर सिंह, डॉ. रामरक्षा मिश्र ‘विमल’, सिद्धेश्वर, आराधना प्रसाद, रुबी भूषण आदि ने समां बाँध दिया।
मंच संचालन गीतकार ब्रह्मानंद पाण्डेय ने किया। समापन डॉ. भूषण सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।