कुल पृष्ठ दर्शन :

पुस्तकें अभी भी ज्ञान अर्जित करने का सबसे अच्छा तरीका

दिल्ली।

पुस्तकें ज्ञान प्राप्त करने का सर्वोत्तम मध्यम हैं, और उम्र चाहे जो भी हो, पढ़ते रहना चाहिए। पढ़ने की आदत तेजी से कम होती जा रही है, और मुझे विश्वास है कि डिजिटल हो या प्रिंट, पुस्तकें अभी भी ज्ञान अर्जित करने का सबसे अच्छा तरीका हैं।
भारत मंडपम में लगे ‘विश्व पुस्तक मेला’ का अवलोकन करने के अवसर पर यह बात केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कही। श्री शाह ने बच्चों को बंकिमचंद्र बट्टोपाध्याय की ‘आनंद मठ’ की प्रति वितरित की। उन्होंने कहा कि साहित्यिक कृति ‘आनंद मठ’ ने लाखों भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम छेड़ने और ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के लिए प्रेरित कर इतिहास रखा।

श्री शाह ने मेले में आपने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ‘वंदे मातरम’ पवेलियन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पवेलियन का भी दौरा किया और सराहा। गृह मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और योगदान पर बनी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, और कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पवेलियन युवा पीढ़ी को देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा देती है।