कुल पृष्ठ दर्शन : 7

पुस्तक ‘नोट बदली से नोट बंदी’ विमोचित

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

पत्रकार राजेश झा की पुस्तक ‘नोट बदली से नोट बंदी’ का विमोचन शनिवार को प्रेस क्लब में मुंबई भाषा परिषद के कार्यक्रम में किया गया। एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. संजय फड और पत्रकार-लेखक हरीश पाठक ने इसका विमोचन किया।
इस मौके पर एंबिट एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक व संचालक सिद्धार्थ रस्तोगी, लेखक अशोक मोटवानी, डॉ. रमाकांत शर्मा, सेंट जेवियर्स कॉलेज की अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. अपर्णा कुलकर्णी भी अतिथि रूप में उपस्थित हुए। आर.के. प्रकाशन के निदेशक रामकुमार ने स्मृति चिह्न देकर लेखक श्री झा का सम्मान किया।
संचालन विवेक अग्रवाल ने किया। विश्व संवाद केंद्र मुम्बई के प्रमुख निशीथ भंडारकर ने आभार माना।