कुल पृष्ठ दर्शन :

पुस्तक प्रोन्नयन गतिविधि हेतु अनुदान आमंत्रण, २३ तक आवेदन

दिल्ली।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में पुस्तक प्रोन्नयन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कड़ी में विश्वविद्यालय-शैक्षणिक संस्थान (पुस्तक और पठन-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य) से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वित्तीय वर्ष २०२५-२६ हेतु अनुदान प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है। इसमें ऑनलाइन आवेदन २३ अक्टूबर और भौतिक प्रति जमा करने की अंतिम तारीख ३१ अक्टूबर २०२५ है। दी गई जानकारी अनुसार चयनित प्रस्तावों को अनुमोदित बजट का ७५ फीसदी तक अनुदान के रूप में अनुदान प्राप्त होगा। प्रस्तावित कार्यक्रमों का संबंध निश्चित रूप से महत्वपूर्ण सामाजिक प्रभाव होना चाहिए। कुछ प्रस्तावित कार्यक्रम व गतिविधियों में पुस्तक मेले, साहित्यिक उत्सव, पुस्तक प्रकाशन और अन्य संबंधित गतिविधियों पर अनुसंधान या सर्वेक्षण, लेखकों, प्रकाशकों, मुद्रकों व पुस्तक विक्रेताओं के वार्षिक अधिवेशन-सम्मेलन और प्रकाशन से संबंधित संगोष्ठियाँ या कार्यशाला सहित कोई अन्य गतिविधि जो पुस्तक उद्योग के विकास या भारत में पुस्तकों और पठन-संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान दे सकती है। इस हेतु योग्य गैर-सरकारी संगठन, स्वयंसेवी संगठन आदि जो ३१ मार्च २०२६ तक उक्त गतिविधि के आयोजन में इच्छुक हैं, वे आवेदन (www.nbtindia .govt.in) कर सकते हैं।