कुल पृष्ठ दर्शन : 1

पुस्तक ‘मेरे भगत सिंह’ लोकार्पित

दिल्ली।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास आयोजित कार्यक्रम में न्यास के पूर्व सहायक सम्पादक पंकज चतुर्वेदी की पुस्तक ‘मेरे भगत सिंह’ का लोकार्पण न्यास के निदेशक युवराज मलिक के सान्निध्य में किया गया।
पेंग्विन स्वदेश द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भगत सिंह का २३ वर्ष का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह पुस्तक विश्व पुस्तक मेले की एक महत्वपूर्ण कृति होगी। श्री चतुर्वेदी ने अपनी पुस्तक के बारे में कहा, कि भगत सिंह एक बम नहीं था, बारूद नहीं था, वह एक विचार था, जिसे मैंने इस पुस्तक में सँजोया है। पेंग्विन के सम्पादक संजीव मिश्रा ने भी भगत सिंह से जुड़े प्रसंग साझा किए।