कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing पुस्तक ‘सुनहरे पत्ते’ विमोचित

पुस्तक ‘सुनहरे पत्ते’ विमोचित

जबलपुर (मप्र)।

मेघा मनोज अग्रवाल (नागपुर) की पुस्तक ‘सुनहरे पत्ते’ का हिन्दी महाकुंभ (जबलपुर) में विमोचन किया गया। विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. धर्मप्रकाश वाजपेयी (अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई हिंदी संस्थान), प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी एवं रिंकू विज (अध्यक्ष नगर निगम, जबलपुर) महामहोपाध्याय हरिशंकर दुबे, साध्वी अरुंधति गिरी (दिल्ली) व गणेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।