कुल पृष्ठ दर्शन : 30

पुस्तक ‘हाजरा का बुर्क़ा ढीला है’ विमोचित

दिल्ली।

हिंदी साहित्य के पुरोधाओं के हाथों डॉ. तबस्सुम जहां की पुस्तक ‘हाजरा का बुर्क़ा ढीला है’ का विमोचन हुआ। वरिष्ठ कथाकार तेजेंद्र शर्मा और प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक यशपाल शर्मा ने यह किया।
इस अवसर पर अभिनेत्री व कवयित्री प्रतिभा शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम जन्मेजय, गिरीश पंकज, पंकज सुबीर, कथाकार प्रज्ञा दीदी, रजनी मोरवाल सहित श्री-श्रीमती गिल का विशेष तौर पर आशीर्वाद मिला।