कुल पृष्ठ दर्शन : 39

You are currently viewing पूर्वजों को नमन

पूर्वजों को नमन

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

श्रद्धा,
सदा रखें
आए पितृ पक्ष,
संस्कार संगम
नमन।

श्राद्ध,
हमारी भावना
पूर्वजों को नमन,
हम करें
आशीर्वाद।

अर्पण,
उनका स्मरण
धूप, दीप अर्पित,
उनका उपकार
संस्कार।

परिवार,
बीज बोया
आशीष की धारा,
कृपा उनकी
जीवन।

तर्पण,
मिलता संदेश
संस्कार धारा निभाओ,
जो सीखा
सिखाओ।

पूर्वज,
आशीष तले
उनकी राह चलें,
उनके आदर्श
सुख।

छाया,
हर कदम
सच्चाई पर रहें,
याद करें
कर्म।

जीवन,
उनका कर्म
उनकी हर सीख,
अपना धर्म
श्रद्धा।

श्राद्ध,
पावन समय
यादों का संग,
श्रद्धा-अनुबंध
सुफल।

बीज,
उन्होंने बोया
फल हम खाते,
उनकी छाया
आशीष।

जीवन,
करें समर्पित
तर्पण पावन यज्ञ,
आभार समर्पण
अर्पण।

राह,
दिखाई हमें
सहेज कर रखना,
संस्कार धरोहर
नींव।

श्राद्ध,
अनमोल समय
पक्ष याद रहे।
भूलें नहीं,
कर्तव्य॥