डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’
जोधपुर (राजस्थान)
**************************************
हरियाली धरती की शान,
पौधे देते हमें जीवनदान
फल-फूल जड़ी-बूटी की खान,
ये महकाए समस्त जहान।
किरणें जब इस पर पड़ जाएं,
सुखद सुहाना दृश्य दिखाएं
जब हवा के संग पौधे लहराएं,
खुशी में पौधे झूम के गाएं।
जीवन वायु ये पौधे देते,
बदले में बस प्यार ही लेते
पंछी इन पर बसेरा करते,
वर्षा और धूप में साया देते।
अब हम सबने यह ठाना है,
पर्यावरण जरूर बचाना है।
धरती को स्वर्ग बनाना है,
‘शाहीन’ को पेड़ लगाना है॥