जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने हिंदी प्रचार-प्रसार में प्रेरणादायी कार्य कर रहे पत्रकार, शिक्षाविद, कलमकार व समाजसेवियों को सम्मानित किया है। ९ सेवियों को यह सम्मान दिया गया है, ताकि इस दिशा में लोगों को काम करने की प्रेरणा मिल सके।
संस्थापक (प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा) कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि, इस श्रंखला में हिंदी सेवी सम्मान शिव शंकर तिवारी ‘सोहगौरा’ (उप्र), प्रभात वर्मा (बिहार), डॉ. शिप्रा मिश्रा (बिहार), सरस्वती मलिक (बिहार) व डॉ. मनीष कुमार चौरसिया (बिहार) को दिया गया है। ऐसे ही हिंदी प्रेमी सम्मान-२०२४ मधुसूदन आत्मीय (बिहार), हिंदी भक्त सम्मान-२०२४ गोपाल दास गुप्ता (मप्र), शिक्षाविद सम्मान-२०२४ नवनीता दुबे ‘नूपुर’ (मप्र) व वीरेन्द्र कुमार दुबे (मप्र) को भेंट किया गया है।
आपने बताया कि, डॉ. गुंडाल विजय कुमार, प्रदीप मिश्र, डॉ. हरेंद्र हर्ष के सतत प्रयासों से हिंदी प्रचार के लिए इन सभी को सभा के प्रेरणास्त्रोत डाॅ. धर्म प्रकाश वाजपेयी, डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ तथा बिनोद कुमार पांडेय आदि ने बधाई दी है।