कुल पृष्ठ दर्शन :

‘प्रणाम सम्मान’ समारोह २३ को, पुस्तक विमोचन भी

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

समाज में श्रेष्ठ व अनुकरणीय कार्य करने वाले युग नायकों हेतु गौतम प्रतिष्ठान द्वारा ‘प्रणाम सम्मान’ समारोह इस वर्ष २३ जनवरी को मुम्बई स्थित सेंट्रल रेलवे ऑफिसर क्लब (रुइया कॉलेज के सामने, माटुंगा सेंट्रल) में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर ३ पुस्तकों का विमोचन भी होगा।
प्रतिष्ठान के न्यासी डॉ. मुकेश गौतम ने बताया कि सम्मान समारोह के अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें समाज सेवा, हिंदी विकास, काव्य मंच तथा हास्य आदि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तित्व शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि शाम ५ बजे होने वाले इस आयोजन में इस वर्ष आलोक भट्टाचार्य स्मृति सम्मान वरिष्ठ हास्य कवि-लेखक आश करण अटल को दिया जाएगा। इसी कड़ी में भारत में स्टैंड-अप हास्य के जनक कहे जाने वाले के.के. नायकर, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह, हॉकी खिलाड़ी पद्मश्री और अर्जुन अवॉर्ड विजेता वंदना कटारिया, अशोक कन्नौजिया (राजभाषा प्रचार-प्रसार), संस्था ‘कल्याण गायन समाज’ (कला), संस्था ‘वी केयर’ (समाज सेवा), पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत ‘चेंज इज अस’, विश्व विजेता हॉकी दल के सदस्य ओलम्पियन ओंकारसिंह व पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी इकबाल मैंदर्गी को ‘प्रणाम सम्मान-२०२६’ से सम्मानित किया जाएगा। प्रमुख अतिथि दैनिक भास्कर के संपादक भुवेंद्र त्यागी, आईडीबीआई बैंक के कार्य. निदेशक त्रिलोक शर्मा व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आचार्य पवन त्रिपाठी द्वारा इनको सम्मानित किया जाएगा।
🟣 यह मिलेंगी पढ़ने को-

इस अवसर पर डॉ. मुकेश गौतम की पुस्तक ‘हरित अमृत’ एवं महाराष्ट्र साहित्य अकादमी से अलंकृत लेखिका-हिंदी समीक्षक डॉ. पूजा अलापुरिया ‘हेमाक्ष’ की पुस्तक ‘कभी पैसा तो कभी किताब का विमोचन भी किया जाएगा। डॉ. निशा मिश्रा की पुस्तक ‘नन्हे तारे’ भी विमोचित की जाएगी, जिन्हें शीघ्र ही सब पढ़ सकेंगें।