कुल पृष्ठ दर्शन : 3

You are currently viewing ‘प्रतिरोध की ग़ज़लें’ एवं ‘नया ज़माना, नई ग़ज़लें’ लोकार्पित

‘प्रतिरोध की ग़ज़लें’ एवं ‘नया ज़माना, नई ग़ज़लें’ लोकार्पित

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।

संस्था ‘शब्दवीणा’ की पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के तत्वावधान में बंगाल प्रदेश अध्यक्ष कवि रामनाथ बेख़बर द्वारा संपादित ‘प्रतिरोध की ग़ज़लें’ एवं ओम प्रकाश नूर व जितेन्द्र जितांशु द्वारा संपादित ‘नया ज़माना, नई ग़ज़लें’ का लोकार्पण कोलकाता के कुमार सभा पुस्तकालय में किया गया। विभूति गोखले गर्ल्स कॉलेज कोलकाता की हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रेशमी पांडा मुखर्जी, मुख्य अतिथि पुस्तकालय के अध्यक्ष एवं शब्दवीणा के राष्ट्रीय संरक्षक महावीर बजाज, अध्यक्षता कर रहे शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता पुरुषोत्तम तिवारी, विशिष्ट अतिथि लेखक-समीक्षक डॉ. हृदय नारायण सिंह अभिज्ञात ने यह लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन कवि देवेश मिश्र ने किया।